SSC: पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Service Commission) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति की समीझा करने के बाद पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एसएससी ने नए एग्जाम शेड्यूल के संबंध में एक नोटिस अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है। इस नोटिस में कई परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है। आइये जानते हैं कौन सी परीक्षा अब कब आयोजित की जाएगी।

SSC Exam Schedule: एसएससी की परीक्षाओं का शेड्यूल

कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एजुकेशन (टियर 1) (उन उम्मीदवारों के लिए जिनकी परीक्षा छूट गई थी) – 17.08.2020-21.08.2020, 24.08.2020-27.08.2020

जूनियर इंजीनियर पेपर 1 2019- 01.09.2020-04.09.2020

सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन- 07.09.2020-09.09.2020

CAPFs और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पेपर 1- 29.09.2020-01.10.2020, 05.10.2020

जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा पेपर 1 2020- 06.10.2020

सीजीएल (टियर – II) 2019- 14.10.2020-17.10.2020

ऑफिशियल नोटिस

बता दें कि परीक्षा का शेड्यूल मौजूदा स्थितियों के अधीन है और यह समय-समय पर जारी सरकारी दिशा निर्देशों पर निर्भर करता है। उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *