CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर नप गए 13 अफसर : 1 सस्पेंड-12 का इंक्रीमेंट रोका

भोपाल

मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के काम में लापरवाही बरतने पर 13 अफसर नप गए. इनमें से एक सीएमओ को निलंबित और 13 की वेतन वृद्धि रोक दी गयी.

प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने शुक्रवार को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग कर काम की समीक्षा की. इस दौरान इन अफसरों की लापरवाही पकड़ी गयी. प्रमुख सचिव अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन, पेयजल आपूर्ति और अन्य काम में लापरवाही बरतने पर एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित और 13 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का एक-एक इंक्रीमेंट रोक दिया गया. .

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद ना रहने पर मुल्तानी के सीएमओ माकड़ौन रफ़ीक मुल्तानी को निलंबित किया गया.
संजेश गुप्ता – सीएमओ नीमच
प्रभु पाटीदार – सीएमओ हाट पिपल्या
सरिता प्रधान – सीएमओ मंदसौर
रीना राठौर -सीएमओ व्यौहारी
शैलेन्द्र प्रताप सिंह -सीएमओ नागौद
सुधीर मिश्रा – सीएमओ पिछौर
बी.डी. कतरोलिया – सीएमओ अशोकनगर
पी.एस बुन्देला -सीएमओ गुना
संतराम चौहान -सीएमओ बड़वाह
राधेश्याम मंडलोई -सीएमओ धार
आशा भंडारी -सीएमओ महेश्वर
दामोदर चौधरी -सीएमओ हातोद
हरिहर गंधर्व -सीएमओ छतरपुर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिये गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *