CM नीतीश कुमार का बयान- पिछले एक दशक में बिहार की तस्वीर में आए सकारात्मक बदलाव

 
मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी

 जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास का संकल्प दुहराते हुए कहा कि पिछले एक दशक में राज्य की तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की छवि बीमारू से विकासशील बिहार के रूप में बदल गई है।

नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 13 वर्षों में बिहार की तस्वीर और विकास दर में काफी बदलाव आया है। राज्य ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार के शासनकाल को अराजक बताते हुए कहा कि उस दौर में लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, सात निश्चय योजना एवं हर घर नल जल योजना से गांव में पक्की सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार ने मिल कर पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों समेत अन्य के विकास के लिए आयोग का गठन किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में विकास के मोर्चे पर कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मोदी सरकार राज्य के विकास में भी हर संभव सहायता दे रही है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के हर जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं एएनएम कॉलेज खोले जा रहे हैं। शराबबंदी की वजह से हर घर में खुशहाली आई है, पति पत्नी दोनों मेहनत करते हैं। बिहार की तस्वीर और विकास दर में काफी बदलाव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *