अब कमलनाथ,कमलनाथ नही,प्रगतिनाथ हो गए हैं:अभय दुबे

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेठी के प्रवक्ता ने आज मुख्यमंत्री के गृह जिले छिन्दवाड़ा पहुंचकर,राजीव कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल 22 फरवरी को रतलाम में मुख्यमंत्री कमलनाथ फसल ऋण माफी योजना की शुरुआत करेंगे जिसमे 25लाख किसानों को फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये तक कर्ज माफी की शुरुआत करेगी और अगले चरण  में क्रमश 50 लाख किसानों का फसल ऋण माफ किया जाएगा

  • पूरे देश में अब मध्यप्रदेश पहला  प्रदेश हो गया है जहां किसानों को दस हॉर्सपावर तक की बिजली मात्र 44 पैसे प्रति यूनिट में दी जाएगी,कमलनाथ सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ रही है इसलिए अब जनता कहने लगी है कमलनाथ,अब कमलनाथ नही रहे अब वह प्रगतिनाथ हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *