पहले मर्डर, फिर लाश को टुकड़ों में काटकर जलाया, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की न्यायधानी कहलाने वाले बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. एक महिला की बेरहमी से हत्या (Murder) कर उसकी लाश को टुकड़ों में काट दिया गया है. फिर इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह ले जाकर जला दिया गया है. गौरेला इलाके की पूरी घटना है. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए ऐसी क्रूरता की है. फिलहाल पुलिस (Police) ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा की कार्रवाई कर ली गई है. मामले की आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गौरेला के अहिरानटोला गांव की है. बताया जा रहा है कि मृत महिला अकेले गांव में एक झोपड़ी में रहती थी. महिला का नाम सरिता भरिया बताया जा रहा है.  रविवार शाम महिला का कत्ल कर दिया गया. फिर सबूत छिपाने के लिए महिला के शव को टुकड़ों में काटा गया और उसे जला दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 10 बजे गांव का पंच प्रकाश भारिया तलवा टोला से बेलगहना टोला जाने के लिए निकला था. इस बीच रास्ते में उसे अहिरन टोला निवासी शांति यादव आवाज लगाने लगी. उसने खेत में घुसे अपनी गाय और बैल को खदेड़कर लाने के लिए कहा. मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. इस पर वो खेत से गाय-बैल को खदेड़ने गया. तभी अचानक प्रकाश की नजर झोपड़ी के पास पैरावट में क्षत-विक्षत लाश पर पड़ी.  प्रकाश ने इसकी जानकारी पुलिस, शांति बाई सहित आस-पास के लोगों को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर पहुंच शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान अलग-अलग इलाकों से महिला के जले हुए अंग पुलिस को मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है. पुलिस हत्या की ही आशंका जता रही है. गौरेला थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि जली हुई लाश और टुकड़ों की पहचान झोपड़ी में रहने वाली सरिता उर्फ चिरील भरिया के रूप में की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *