CISF में 1358 हेड कॉन्स्टेबल्स की भर्ती

सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्यॉरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1358 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2019 से शुरू होने की संभावना है। इच्छुक कैंडिडेट्स CISF के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं CISF के आधिकारिक ऐप्लिकेशन पोर्टल (https://www.cisfrectt.in) पर जाकर हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार, CISF इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1358 कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) के पदों पर भर्ती करेगी। इसमें कुक, मोची, नाई, वॉशर-मैन, बढ़ई, स्विपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली और इलेक्ट्रिशन के कुल 1358 पदों पर भर्ती होनी है। अप्लाई करते समय अभ्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह सभी डीटेल्स सही भर रहे हैं या नहीं।

आवेदन के लिए आपको एक पहचान पत्र की भी जरूरत होगी। पहचान पत्र के लिए आप आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी का आइ-कार्ड या फिर पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही लिए जाएंगे। जनरल और ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क हो सकता है। वहीं, एससी, एसटी, महिला और पूर्व-सैनिकों के लिए आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डीटेल आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं यहां हम आपको नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *