BJP के लोगों ने ही पंकजा मुंडे को हराया: एकनाथ खडसे

 
मुंबई 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया था. एकनाथ खडसे ने कहा बीजेपी के लोगों ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ खिलाफ काम किया.

बीजेपी के लोग ही पंकजा मुंडे और रोहिणी खडसे की हार के लिए जिम्मेदार हैं. मैंने ऐसे लोगों के नाम पार्टी को दे दिए हैं और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
 
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया. हालांकि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे नकार दिया था. फडणवीस ने कहा था कि कोई पैसा नहीं लौटाया गया है. मैंने कार्यवाहक सीएम के रूप में कोई नीतिगत फैसले नहीं लिए थे.

इधर, सूत्रों के मुताबिक, कई दिनों तक चली बातचीत के बाद उद्धव सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे का नया फॉर्मूला तय हो गया है. तीनों पार्टियों के बीच मंत्रालयों को लेकर सहमति बन गई है. महाराष्ट्र सरकार में जहां नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के पास सबसे ज्यादा मंत्रालय होंगे, वहीं कांग्रेस पार्टी के पास सबसे कम. एनसीपी के पास 16 मंत्रालय, शिवसेना के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 मंत्रालय होंगे.

हालांकि कैबिनेट विस्तार पर अब तक कोई फैसला सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक विभागों के बंटवारे का फैसला सामने आ सकता है. वैसे तो एनसीपी ने डिप्टी सीएम पद की भी मांग की है लेकिन इस पद पर कौन शपथ लेगा, इस पर किसी के नाम पर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *