वोल्वो बस आज से चलेगी लखनऊ से मुरादाबाद के लिए 

 लखनऊ। 
अनलॉक में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कैसरबाग (लखनऊ) से मुरादाबाद के लिए वोल्वो बस चलाने जा रहा है। यह बस कैसरबाग बस अड्डे से शुक्रवार को चलेगी। बस में सीटों की आनलाइन और काउंटर से सीटों की बुकिंग कराई जा सकती है।

कैसरबाग बस अड्डे से वोल्वो बस प्रतिदिन सुबह आठ बजे रवाना होकर दोपहर तीन बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में मुरादाबाद से रोजाना सुबह आठ बजे चलकर दोपहर तीन बजे कैसरबाग बस अड्डे पहुंचेगी। ये बस कैसरबाग से रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर होते हुए मुराबाद पहुंचेगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 354 किलोमीटर की दूरी होगी। सात घंटे का सफर होगा। यात्रियों को 902 रुपये किराया देना होगा।

पहले दिन एसी बसों में 361 सीटों की बुकिंग
पहले दिन परिवहन निगम की वेबसाइट पर एसी बसों में 361 सीटें बुक हुई हैं। इनमें आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे के टिकट काउंटर से 63 टिकट एडवांस में बिके। इनमें सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली के कौशाम्बी से लखनऊ और गोरखपुर के बिके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *