Article 370 पर तेजस्वी का ट्वीट, पूछा- सरकार जब नजरबंद रखे तो लोकतंत्र का जश्न कैसा

पटना 
सार्वजनिक जीवन से लगभग गायब चल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के एक सप्ताह बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का बचाव किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

बीते एक अगस्त को दिल की बात में राजनीतिक टिप्पणी करने वाले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया। कहा कि सही मायने में लोकतंत्र का जश्न तभी मनाया जा सकता है कि जब सरकार बिना किसी कारण के अपने ही लोगों पर पाबंदी न रखे। जब अकारण ही किसी को नजरबंद किया जाए तो फिर लोकतंत्र का जश्न कैसे मनाया जा सकता है। 
 
जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के नजरबंदी पर भी तेजस्वी ने सवाल उठाया। कहा कि देश की जनता को यह जानने का हक है कि आखिरकार जम्मू-कश्मीर के ये तीनों पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं। 

उल्लेखनीय है कि हालिया संपन्न विधानमंडल सत्र में मात्र दो दिन की उपस्थिति दर्ज करने वाले तेजस्वी यादव इन दिनों राजनीतिक टीका-टिप्पणी बहुत कम कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में राजद का खाता नहीं खुलने के बाद लगभग चप रहने वाले तेजस्वी ने अगस्त में दूसरी बार राजनीतिक टिप्पणी की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *