AIIMS से डिस्चार्ज हुए BJP अध्यक्ष अमित शाह, स्वाइन फ्लू के बाद हुए थे भर्ती

नई दिल्ली        
भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. बीजेपी अध्यक्ष ने खुद अस्पताल से डिस्चार्ज होने की जानकारी दी.

अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि ईश्वर की कृपा से अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर आ गया हूं. मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी हूं.

इससे पहले बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने भी ट्वीट कर अमित शाह के अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो AIIMS से डिस्चार्ज होकर अपने निवास आ गए हैं. सभी शुभचिंतकों व कार्यकर्ता बंधुओं की शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार.

इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट के जरिए तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा कि मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.

तबीयत खराब होने के कारण अमित शाह की आज बंगाल में होने वाली रैली को भी टाल दिया था. माल्दा में आज होनी वाली रैली अब मंगलवार को होगी. इसके अगले दिन बीरभूम के सूरी और पड़ोसी जिले झारग्राम में रैली होगी. वहीं 24 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

बता दें कि इससे पहले अमित शाह पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक से राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने विवादित टिप्पणी की थी. हरिप्रसाद ने कहा था कि कर्नाटक में हमारे विधायकों के वापस लौटने से अमित शाह डर गए और उनको बुखार हो गया. उनको कोई आम बुखार नहीं हुआ है. उनको स्वाइन फ्लू (Pig Fever) हुआ है. अगर वह कर्नाटक की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो वह यह जान जाएं कि उनको सिर्फ स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी होगा.

हरिप्रसाद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया था. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हरिप्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह के स्वास्थ्य के लिए दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है. अमित शाह फ्लू का उपचार करा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है.

बता दें कि हरिप्रसाद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और हरिवंश को जीत मिली थी.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आज रामलीला मैदान में दिल्ली बीजेपी विजय संकल्प रैली का आयोजन करेगी. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पुतले लगाए जाएंगे, इन पुतलों को झूठ का पुतला नाम दिया गया है. इस युवा विजय संकल्प महारैली को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सम्बोधित करेगें.

इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर एवं वर्तमान अध्यक्ष पूनम महाजन और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस रैली को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *