64MP कैमरे के साथ आएगा Samsung Galaxy A70s

48 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन लॉन्च करने के बाद दुनियाभर की सभी स्मार्टफोन कंपनियों का अगला टारगेट है 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन। 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लाने की घोषणा सबसे पहले रियलमी ने की थी, लेकिन हाल में शाओमी ने अपनी इस टेक्नॉलजी से पर्दा उठा दिया है। ये दोनों ही कंपनियां अपने फोन में सैमसंग के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर रही है। दूसरी कंपनियों के 64 मेगापिक्सल वाला सेंसर उपलब्ध कराने वाला सैमसंग भी अब अपना 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।

गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

एक ताजा अफवाह की मानें तो सैमसंग अपकमिंग गैलेक्सी A70s में ISOCELL 64MP वाला कैमरा देगा। हाल ही में गीकबेच पर फोन को मॉडल SM-A707F से स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के हिसाब के गैलेक्सी A70s 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

 

देगा शानदार फोटो आउटपुट

पहले माना जा रहा था कि सैमसंग इस कैमरा टेक्वनॉलजी को अपने गैलेक्सी नोट 10 में दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैमसंग की ISOCELL इमेज प्रोसेसर टेक्नॉलजी चार अलग-अलग पिक्सल को एक साथ जोड़कर बेहतर फोटो आउटपुट देती है। इसके साथ ही यह लो-लाइट फटॉग्रफी और डाइनैमिक रेंज में भी काफी सुधार करती है।

मौजूदा गैलेक्सी A70 में है 32MP कैमरा

फोन के मौजूदा वेरियंट यानी कि गैलेक्सी A70 की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *