32MP सेल्फी कैमरा वाले Redmi Y3 का लॉन्च कल, जानें स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी कल 24 अप्रैल को अपना सेल्फी सेंटर्ड स्मार्टफोन Redmi Y3 लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले अब यह स्मार्टफोन बेंचमार्क वेबसाइट GeekBench पर दिखा है और इसके कुछ और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। पहले भी इस स्मार्टफोन से जुड़े कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं। रेडमी वाई2 में मिलने वाली 3080mAh की बैटरी के मुकाबले यह स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक्स से इसके कुछ और डीटेल्स भी सामने आए हैं।

पहले भी यह फोन रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर टीज किया गया था। टीजर विडियो एक ड्रॉप टेस्ट का था, जिसमें फोन को सीढ़ियों पर गिराकर दिखाया गया था। विडियो में फोन के पीछे का ग्रेडिऐंट पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। साथ ही डिजाइन के अलावा यह विडियो फोन की मजबूती को भी दिखाता है और फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन का ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में रेडमी नोट 7 सीरीज की तरह ही वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकता है।

 

अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, रेडमी Y3 में 632 प्रोसेसर दिए जाने की बात भी कही जा रही है। साफ है Redmi Y3 स्मार्टफोन Redmi Y2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें Redmi Note 7 सीरीज की तरह डॉट ड्रॉप नॉच दी जाएगी। इसकी बैटरी भी 4,000 mAh से ज्यादा कैपसिटी की बैटरी दी जा सकती है। जहां तक बात Redmi Y2 की है तो इसमें 5.99 इंच का फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेडमी Y3 की स्क्रीन इससे बड़ी होगी।

स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ही ऐमजॉन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Redmi Y2 में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। Redmi Y2 स्मार्टफोन के बैक में 12 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। अब देखना होगा कि रेडमी Y3 को कितने स्टोरेज वेरियंट में किस तरह के कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि नए फोन के सारे फीचर्स Redmi Y2 से बेहतर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *