LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 6 किया लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 6 लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन LG Stylo 5 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरियंट बताया जा रहा है। Stylo 6 में बेहतर आस्पेक्ट रेशियो, ट्रिपल कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है। तो आइए डीटेल में जानते हैं एलजी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Stylo 6 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में शानदार 6.8 इंच का फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के कारण फोन काफी प्रीमियम लगता है। 3जीबी रैम और 64जीबी के स्टोरेज वाले इस फोन में LG का UI (यूजर इंटरफेस) दिया गया है जो ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट करने वाले इस फोन में कंपनी ने हीलियो P35 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी जल्दी चार्ज हो इसके लिए फोन में यूएसबी-C के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

कंपनी ने इस फोन को अभी केवल अमेरिका में उपलब्ध कराना शुरू किया है। अमेरिका में फोन की कीमत 220 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) है। दुनिया के बाकी देशों के साथ भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *