30 की उम्र के बाद चेहरे की झाइयों पर आजमाएं जायफल-जीरे का ये नुस्‍खा

उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्‍किन में कई प्रकार की दिक्‍कतें आती हैं, जिसमें से पिगमेंटेशन या झाइयां आम होती हैं। यह स्‍किन में मेलानिन के लेवल के बढ़ने से होता है। इसकी वजह से चेहरे पर डार्क ब्राउन कलर के धब्‍बे दिखाई देने लगते हैं झाइयों की समस्‍या पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्‍यादा होती है।

महिलाओं की उम्र जैसे ही 30 के पार होती है, उन्‍हें पिगमेंटेशन की समस्‍या घेर लेती है। पिग्मेंटेशन दो प्रकार का होता है, पहला- हाइपरपिग्मेंटेशन और दूसरा- हाइपोपिग्मेंटेशन। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो आज हम आपको इसका एक सरल इलाज बताएंगे, जिससे मदद से आप इससे छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं क्‍या है वो घरेलू उपाय…

​पिगमेंटेशन होने का क्‍या कारण है

    सूजर की अल्ट्रावायॅलेट किरणें
    केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग
    स्‍ट्रेस या तनाव में जीना
    हार्मोनल असंतुलन के कारण
    लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन
    महिलाओं में रजोनिवृति के समय

​सामग्री-

    जायफल- 2
    जीरा- 1 चम्‍मच
    बादाम- 5-6
    कपूर- 2 टैबलेट
    संतरे के छिलके का पाउडर – 1 चम्‍मच

पैक बनाने की विधि-

सबसे पहले ब्‍लेंडर में जीरा, जायफल और बादाम डालकर पीस लें और महीन पाउडर बना लें। उसके बाद इसमें कपूर को मसल कर डालें। फिर 1 चम्‍मच संतरे का पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण में से एक चम्‍मच पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें। फिर उसमें 1 चम्‍मच दही या छाछ मिलाएं।

पैक लगाने का तरीका
इस पैक को अपने चेहरे पर किसी ब्रश या फिर उंगलियों की सहायकता से लगाएं। इस पैक को चेहरे पर कम से कम 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को रोजाना लगाएं। पैक धोने के बाद अपने चेहरे पर कम से कम 3 से 4 घंटे के लिए साबुन सा फेसवॉश का यूज न करें। साथ ही मेकअप कम से कम करें।

फेस पैक कैसे करता है काम
जायफल को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग और धब्बों से छुटकारा मिटता है। वहीं, जीरा स्‍किन में मेलानिन प्रोडक्‍शन को कम करता है और सूरज की यूवी किरणों से स्‍किन को बचाता है। बादाम में विटामिन ई होता है जो स्‍किन को अंदर से मॉइस्‍चराइज करता है और एजिंग की समस्‍या को दूर करता है। कपूर और संतरे का पाउडर स्‍किन से दाग-धब्‍बों को दूर करते हैं।

आप चाहें तो इसे ज्‍यादा सा बना कर एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख सकती हैं। इस पैक को कम से कम 10 दिनों तक लगाएं जिससे आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *