16 मार्च को 6,000mAh बैटरी के साथ आ रहा है Galaxy M21, ये होंगे फीचर्स

 
नई दिल्ली 

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. 16 मार्च को सैमसंग भारत Galaxy M21 लॉन्च कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ब्लू, वॉयलेट और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

Samsung के मुताबिक Galaxy M21 में 6,000mAh की बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले के मामले में सैमसंग इस सेग्मेंट में काफी बेहतर काम कर रहा है. इस स्मार्टफोन में भी आपको सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी.

सैमसंग ने Galaxy M21 लॉन्च से पहले इसके लिए माइक्रोसाइट तैयार कर ली है जहां इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां हैं. ये वेबसाइट सैमसंग इंडिया का ही हिस्सा है. हालांकि Amazon India की वेबसाइट पर भी इसका टीजर आ चुका है.

 
Galaxy M21 में Infinity U डिस्प्ले है यानी आपको इसमें नॉच भी मिलेगा. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9611 दिया गया है.

Galaxy M21 को भारत में कंपनी दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल मेमोरी दी जाएगी. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे होंगे. इनमें से प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑनलाइन ही लॉन्च करेगी और इसे 16 मार्च दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा.

Amazon India की वेबसाइट पर Galaxy M21 के लिए Notify Me की ऑप्शन बनया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *