12 वीं पास से लेकर डॉक्टर-इंजीनियर तक के डिग्रीधारी सांसद 

भोपाल 
मध्यप्रदेश के 29 सांसदों में डिग्रीधारी सांसद संसद की दहलीज पर कदम रख रहे हैं.पीएचडी,इंजीनियर के साथ ही बीएएमएस की डिग्री वाले सांसद संसद में पहुंचने को हैं.टीकमगढ़ सांसद के पास पीएचडी की डिग्री है तो छिंदवा़ड़ा सांसद नकुलनाथ ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है..सबसे कम पढ़े लिखे सांसदों में अनिल फिरोजिया और रमाकांत भार्गव हैं.

लोकसभा चुनाव में मप्र से चुने गए 13 सांसद ऐसे हैं जो पहली बार चुनकर संसद में पहुंचने वाले हैं. वहीं टीकमगढ़ सांसद के पास पीएचडी की डिग्री है और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ विदेश में प़ढ़े हैं. दो सांसदों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो शंकर ललवानी बीटेक हैं.

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव आर्युवेदिक डॉक्टर हैं.सबसे कम पढ़े लिखे सांसद विदिशा के रमाकांत भार्गव और उज्जैन के अनिल फिरोजिया हैं.दोनों ही सांसद केवल 12वीं पास हैं.

  • नकुलनाथ-बीबीए बोस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • जीएस डामोर-बी.ई(सिविल),एलएलबी
  • विवेक शेजवलकर-इंजीनियरिंग
  • शंकर लालवानी-बीटेक
  • केपी यादव-बीएएमएस
  • वीडी शर्मा-एमएससी(एग्रीकलचर)
  • प्रहलाद पटेल-बीएससी,एमएमबी
  • ढाल सिंह बिसेन-डीएचबी,एचवीएमएस
  • वीरेंद्र खटीक-पीएचडी

देश की सबसे चर्चित सीट बनी भोपाल से सांसद बनी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पास बीए औऱ एमए की डिग्री है तो 13 सांसदों के पास बीए-एमए की डिग्री है.6 सांसदों के पास वकालत की डिग्री है.पढ़े लिखे सांसद अब मप्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सबसे कम पढ़े लिखे सांसदों की संख्या केवल दो है.

  • प्रज्ञा सिंह-बीए,एमए,बीपीएड
  • राकेश सिंह-बी.एससी
  • उदय प्रताप सिंह-बीकॉम
  • हिमाद्रि सिंह-बीए
  • जर्नादन मिश्रा-बीए,एलएलबी
  • नरेंद्र सिंह तोमर-कला संकाय में स्नातक
  • फग्गन सिंह कुलस्ते-एमए,बीएड,एमएमबी
  • गणेश सिंह-एमए
  • दुर्गादास उईके-बीएड,एमए
  • गजेंद्र सिंह पटेल-बीए,एलएलबी
  • रोडमल नागर-स्नातक
  • राजबहादुर सिंह-बीएससी,एमए(इतिहास)
  • संध्या राय-एलएलबी
  • सुधीर गुप्ता-एमकॉम
  • नंदकुमार सिंह–एमए
  • छतर सिंह दरबार-स्नातक
  • रीति पाठक-एमए,एलएलबी
  • महेंद्र सोलंकी-बीए,एलएलबी
  • अनिल फिरोजिया-12वीं पास
  • रमाकांत भार्गव-12वीं पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *