12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है JioPhone 3, टचस्क्रीन और बेहतर कैमरे से होगा लैस

रिलायंस 12 अगस्त को JioPhone 3 को लॉन्च कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी सोमवार को होने वाली ऐनुअल जनरल मीटिंग में इस फोन की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि जियोफोन 3 में कंपनी मीडियाटेक चिपसेट उपलब्ध करा सकती है। पिछले दिनों खबर आई थी रिलायंस के 4G फीचर फोन की सेल लगातार गिर रही है, ऐसे में नया जियो फोन लॉन्च करने के लिए कंपनी इसे सही समय मान रही है।

ज्यादा होगी फोन की मेमरी

बीटल बाइट की एक रिपोर्ट की मानें तो जियोफोन 3 एक टचस्क्रीन फोन हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन 2जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। बता दें कि जियोफोन 2 512MB रैम और 4जीबी की स्टोरेज के साथ आता था। जियोफोन 3 के बारे कहा जा रहा है कि इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट इसे पिछले दोनों जियोफोन से अलग करता है।

बेहतर होगा रियर और फ्रंट कैमरा

इतना ही नहीं जियोफोन 3 में यूजर्स को फटॉग्रफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेहापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि आज के समय में 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन्स की बात होती है, लेकिन एक फीचर फोन के हिसाब के जियोफोन 3 में दिए जाने वाले कैमरे को अच्छा कहा जा सकता है। जियोफोन 2 की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था।

जल्द उपलब्ध होंगे जियोफोन 3

मीडियाटेक की शुरुआती प्लानिंग थी कि वह रिलायंस रिटेल के LYF ब्रैंड के तहत कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन बनाए जो ऐंड्रॉयड गो पर काम करता हो। बाद में कंपनी ने 4G फीचर फोन लॉन्च करने का फैसला किया। मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर टी एल ली ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'इस प्रॉजेक्ट (4G फीचर फोन) पर काम चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि डिवाइसेज जल्द उपलब्ध होंगे। हम टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम KaiOS के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।'

5,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

कीमत की बात करें तो कहा जा रहा है कि जियोफोन 3 को कंपनी 4,500 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। साथ ही फोन की बिक्री इस महीने के अंत तक जियो की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल स्टोर से फ्लैश सेल के जरिए शुरू की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *