वीवो Y50 स्मार्टफोन अब भारत में भी होने वाला है लॉन्च

Vivo Y50 का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले इस फोन को कंपनी ने दो महीने पहले चीन में लॉन्च किया था। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि क्वॉड कैमरा सेटअप, 5000mAh और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आना वाले इस फोन में क्या कुछ है खास।

वीवो Y50 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन पंच-होल नॉच डिजाइन के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। बात अगर रियर कैमरा की करें यहां आपको चार लेंस मिलेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक दो मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस दिया गया है।

8जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर से लैस इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। थ्री-कार्ड स्लॉट डिजाइन वाले वीवो Y50 में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है।

लॉन्च की तारीख
एक ट्विटर यूजर वीवो Y50 को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में फोन के लॉन्च और सेल की तारीख से जुड़े डीटेल देखे जा सकते हैं। शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक फोन की सेल 10 जून से शुरू होगी।

कीमत
वीवो ने चीन में इस फोन को 1698 युआन (करीब 18 हजार रुपये) की कीमत की साथ लॉन्च किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी वीवो Y50 के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को भारत में 18000 रुपये के प्राइस टैग के साथ ही लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *