12 जीबी रैम के साथ शाओमी का Redmi K30 Pro

शाओमी की ओर से बीते दिनों चीन में Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। स्मार्टफोन के Zoom Edition को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उतारा गया था और अब इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम वेरियंट भी रीटेल साइट JD.com पर दिखा है। ऐसे में साफ है कि कंपनी की ओर से जल्द यह कन्फिगरेशन भी लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भी सामने आई है।

नए वेरियंट की कीमत
लिस्टिंग को अब हटा लिया गया है कि लेकिन GizmoChina की ओर से इसका स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में शेयर किया गया है। Redmi K30 Pro के 12 जीबी+512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत लिस्टिंग में 4,499 युआन (करीब 47,500 रुपये) रखी गई है। याद दिला दें, चीन में Redmi K30 Pro Zoom Edition स्मार्टफोन के 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 40,910 रुपये) रखी गई है। वहीं दूसरे 8 जीबी+256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 43,070 रुपये) रखी गई है।

Redmi K30 Pro Zoom Edition के फीचर्स
शाओमी के इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन हेवी यूसेज के दौरान गर्म न हो इसके लिए खास वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है। फोन में 5G सपॉर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है।

बात अगर रेडमी K30 प्रो जूम एडिशन के कैमरा सेटअप की करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस की जगह 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलता है जो OIS और 30x जूम सपॉर्ट के साथ आता है। ये कैमरा शाओमी के AI, EIS और 8K विडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। बैकअप के लिए फोन में 4,700mAh की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *