12वीं के रोल नंबर से होगा कालेज प्रवेश का वेरीफिकेशन, ओटीपी से होगा लॉक  

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने अपने निजी और सरकारी 1400 कालेजों में प्रवेश कराने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थी स्रातक (यूजी) में प्रवेश लेने के लिए दस जून और स्नातकोत्तर पीजी में प्रवेश लेने के लिए 15 जून से पंजीयन कर पाएंगे। विभाग सीएलसी सहित तीन राउंड में प्रदेशभर के कालेजों की करीब सवा छह लाख सीटों पर प्रवेश कराएगा। 

प्रदेश में 500 सरकारी, 71 अनुदान प्राप्त, 100 अल्पसंख्यक के बाद शेष करीब 700 निजी कालेजों में प्रवेश कराने के लिए विभाग दस जून से काउसंलिंग शुरू करेगा। इसमें विद्यार्थी यूजी में प्रवेश लेने दस से 16 जून तक पंजीयन और 17 जून तक सत्यापन करा पाएंगे। विद्यार्थी आनलाइन पंजीयन करते समय जैसे ही 12वीं का रोल नंबर डालेंगे। वैसे ही उनका सत्यापन हो जाएगा। इस दौरान उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए सिर्फ नौ कालेजों का चयन कर पाएंगे। कालेजों का चयन करने के बाद विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी)  आएगा। ओटीपी देने के बाद ही विद्यार्थियों के कालेज लॉक हो पाएंगे। इसके अलावा 2014 के बाद बने जाति प्रमाण पत्र के लिए विद्यार्थियों का आनलाइन सत्यापन हो जाएगा। एमपीबोर्ड से बाहर के बोर्ड होने की दशा में विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं हो पाएगा। आनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों के आवेदन फार्म पर प्रकाशित होगा कि उन्हें किस कालेज में पहुंचकर अपना सत्यापन कराना है। 

15 से शुरू होंगे पीजी प्रवेश 
पीजी मे प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी 15 से तीन जून तक पंजीयन और एक जुलाई तक सत्यापन करा पाएंगे। विभाग 27 जून को यूजी का अलाटमेंट जारी करेंगे। इससे विद्यार्थी एक जुलाई तक कालेज पहुंच कर प्रवेश ले सकेंगे। वहीं पीजी का अलाटमेंट आठ जुलाई को होगा। विद्यार्थी 11 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। विभाग तीन को यूजी और पीजी की 13 जुलाई सेदूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू करेगा। काउंसलिंग का तीसरा राउंड कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के रूप में होगा। यूजी की सीएलसी 22 जुलाई और पीजी का 29 जुलाई को शुरू होगी। यूजी आठ अगस्त और पीजी काउंसलिंग 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। 

कर सकेंगे शिकायत 
विद्यार्थियों को परेशान करने के लिए एमपी आनलाइन कियोस्क के संचालक फर्जीवाड़ा करते हैं। यहां तक उनसे तय से ज्यादा फीस वसूल करते हैं। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने कियोस्क संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की व्यवस्था की है। उनके खिलाफ शिकायत करने के लिए 0755-6720202 नंबर खोल दिया है। वहीं वहीं सात जून से विद्यार्थी प्रवेश में आने वाले परेशानी पर राज्य स्तरी कांट्रोल रूम 0755-2554423 पर भी शिकायत कर पाएंगे। 

विद्यार्थी प्रवेश नियम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। 
http://www.highereducation.mp.gov.in/sites/default/files/2019-05/285250519.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *