100W पावर आउटपुट सपॉर्ट करने वाला दुनिया का पहला Power bank लॉन्च

स्मार्टफोन के कैमरे, डिस्प्ले और प्रोसेसर को जिस तरह से नई तकनीक के साथ बेहतर बनाया जा रहा है, उसके मुकाबले बैटरी कपैसिटी में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है। अभी भी स्मार्टफोन में ज्यादातर 3,500mAh से 5,000mAh के बीच ही बैटरी देखने को मिलती है। ऐसे में मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का साथ होना बहुत जरूरी है।

जल्दी बैटरी खत्म होने की परेशानी को देखते हुए आज Hyper कंपनी ने एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है जिसका नाम HyperJuice है। इस पावर बैंक में 130W का पावर आउटपुट दिया गया है। इसमें 2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं जिससे एक साथ दो डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

स्मार्टफोन के अलावा इस पावरबैंक के जरिए, आप Apple MacBook Air और MacBook Pro जैसे किसी भी यूएसबी टाइप-सी पावर्ड लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं। यह एक स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट के साथ आता है जो 18W आउटपुट सपॉर्ट करता है। इस पावर बैंक की बैटरी कपैसिटी 27,000mAh है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इससे ऐपल मैकबुक प्रो को फुल चार्ज किया जा सकता है।

हाइपरजूस पावर बैंक 100W इनपुट को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ आने वाले 112W पावर अडॉप्टर के जरिए महज एक घंटे में डिवाइस को फुल चार्ज किया जा सकता है। सिल्वर और डीप ग्रे कलर में आने वाले इस पावरबैंक की कीमत 1728 युआन (करीब 17, 438 रुपये) रखी गई है, इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *