10 वी और 12वी के परिणामों में सरकारी स्कूलों का रहा दबदबा,जानिए जिले में कौन रहे अव्वल

शुक्रवार दोपहर को जारी हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में इस बार छिंदवाड़ा को निराशा हाथ लगी किसी भी छात्र ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान नहीं बना पाया हालांकि छिंदवाड़ा जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इस बार हायर सेकेंडरी परीक्षा में 71.79% छात्र उत्तीर्ण हुए तो कक्षा दसवीं में 65.8% छात्रों को सफलता मिली। परीक्षा परिणामों में शासकीय स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी जिला स्तरीय मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की।

12 वीं की परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

छिंदवाड़ा जिले में बारहवी 12th के टॉपर्स

सानिया अहमद 475 विज्ञान
अंशुल राउत। 475विज्ञान
शफीक अली। 472विज्ञान
दिशा गुज़र। 466विज्ञान
अतुल वर्मा। 466विज्ञान
कुसुमलता पवार 462कृषि
दीपशिखा पवार। 461आर्ट्स
श्रृष्टि खवसे। 461कामर्स
खुशी पवार। 459कामर्स
लवी वर्मा। 448आर्ट्स
उज्ज्वल दीप
चौहान। 448आर्ट्स

दसवीं की मेरिट सूची में उत्कृष्ट विद्यालय का दबदबा
हाईस्कूल परीक्षा की वरीयता सूची में छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के 3 छात्रों ने पहला और तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट विद्यालय का दबदबा बना दिया।
प्रथम सोनी और प्रांजल डोंगरे 486 अंक
दीपाली वर्मा 483 अंक
नीरफ गढेवाल 482 अंक

छिंदवाड़ा जिले में 12th के टॉपर्स

सानिया अहमद 475 विज्ञान
अंशुल राउत। 475विज्ञान
शफीक अली। 472विज्ञान
दिशा गुज़र। 466विज्ञान
अतुल वर्मा। 466विज्ञान
कुसुमलता पवार 462कृषि
दीपशिखा पवार। 461आर्ट्स
श्रृष्टि खवसे। 461कामर्स
खुशी पवार। 459कामर्स
लवी वर्मा। 448आर्ट्स
उज्ज्वल दीप
चौहान। 448आर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *