स्मिथ-वार्नर का बैन समाप्त, विश्वकप के लिये उपलब्ध

मेलबोर्न
बहुचर्चित बॉल टेम्परिंग प्रकरण में दोषी पाये गये स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगा एक वर्ष का प्रतिबंध आखिरकार समाप्त हो गया है और दोनों आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी विश्वकप सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में वापसी के लिये उपलब्ध रहेंगे। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रमुख केविन राबटर्््स ने कहा कि स्मिथ और वार्नर दोनों का एक वर्ष का बैन समाप्त हो गया है और वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों खिलाड़यिों ने अपनी गलती के लिये खामियाजा भुगत लिया है और उनकी वापसी से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की छवि को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अपना पूरा प्रतिबंध झेला है।

गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीसरे केपटाउन टेस्ट के दौरान वार्नर और कप्तान स्मिथ ने बल्लेबाज़ कैमरन बेनक्राफ्ट से गेंद के साथ छेड़छाड़ करवाई थी। तीनों इसमें शामिल पाये गये थे। इस बीच सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से शुक्रवार को आयी खबर में खुलासा हुआ कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के चौथे मैच में गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चेतावनी दी थी कि यदि वार्नर को टीम से निकाला नहीं गया तो वे सभी बहिष्कार कर देंगे।      वहीं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बदनाम वाक्ये के बाद खबर आयी थी कि बॉल टेम्परिंग के बाद ड्रैसिंग रूम में खिलाड़यिों के बीच खासा मतभेद पैदा हो गया था। हालांकि टीम के दोनों स्टार खिलाड़यिों की वापसी का रास्ता साफ दिख रहा है और दोनों ने इस माह दुबई में हुयी वनडे टीम बैठक में भी हिस्सा लिया। लियोन और कमिंस ने भी इसमें हिस्सा लिया। मेलबोर्न प्रेस के अनुसार सीए प्रमुख ने कहा कि हम वार्नर, स्मिथ और कैमरन की मदद के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं और सपोर्ट स्टाफ भी इसमें शामिल है ताकि टीम में फिर से सामंजस्य पैदा किया जा सके। एक टीम में आप सब दोस्त नहीं हो सकते लेकिन एक दूसरे का सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि तीनों क्रिकेटरों ने अपनी गलतियों के लिये काफी सजा भुगत ली है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती अब टीम में फिर से भरोसा पैदा करना है। हमने बोर्ड और कार्यकारी स्तर पर काफी बदलाव देखा है। हमारे कोच भी नये हैं और नये टेस्ट कप्तान हैं। ये बड़े बदलाव हैं। हम अब सभी को प्रेरित करने के लिये खेल रहे हैं ताकि लोगों का क्रिकेट पर भरोसा पैदा हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *