अखलाक के गांव में सीएम योगी की जनसभा, ठाकुर वोटरों को लुभाएंगे

नोएडा
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा से नाराज चल रहे ठाकुर वोटरों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा साठा चौरासी के सबसे बड़े गांव बिसहड़ा में होगी। बता दें कि 2015 में इसी इलाके में गोहत्या के शक में मोहम्मद अखलाक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। तीन लोकसभा क्षेत्रों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर में फैले इस इलाके के 1.5 लाख ठाकुर वोटरों को सीएम अपनी सभा के जरिए संदेश देने की कोशिश करेंगे।

रैली में सीएम गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
सीएम आदित्यनाथ रविवार को बिसहड़ा में अपने कार्यकाल और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ जिले में जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का जिक्र भी जरूर करेंगे। इस बीच, ऐसी भी खबरें हैं कि जिला इकाई की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा कराई जाएगी। इस सभा की तारीख अभी तय नहीं है पर उनकी एक सभा होनी तय मानी जा रही है।

राजनाथ सिंह की रैली की भी है तैयारी
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के इन चार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि अप्रैल में राजनाथ सिंह की रैली जेवर में होगी। बता दें कि गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले शर्मा 2014 में यहां से चुनाव जीते थे। दूसरी तरफ कांग्रेस इस सीट से ठाकुर उम्मीदवार डॉ. अरविंद सिंह चौहान को उतारा है।

सतीश शर्मा ने कहा, 'हम जिले में अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी अभियान के लिए बुला रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में नोएडा आई थीं। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में रैली को संबोधित करेंगे।'

सर्वे में ठाकुर वोटरों के नाराज होने की खबर
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी के ठाकुर विधायक हैं। इसके बावजूद बीजेपी को आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में ठाकुरों के नाराज होने और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ठाकुर डॉ. अरविंद सिंह चौहान की सक्रियता ने पार्टी हाईकमान के कान खड़े कर दिए हैं। दादरी विधानसभा में रविवार को ही सीएम आदित्यनाथ की जनसभा होगी। सीएम इसके अलावा गाजियाबाद में वी. के. सिंह के लिए भी एक सभा करेंगे।

सीएम की रैली पर विपक्ष का हमला
हालांकि विपक्षी दल सीएम की इन सभाओं पर हल्ला भी बोला है। जिले के बीएसपी चीफ लक्ष्मी सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने जिले में कुछ भी ऐसा काम नहीं किया है जिसके दम पर वह वोट मांग सके। इसलिए वह समाज को बांटकर वोट मांगना चाहती है। मुझे उम्मीद है कि सीएम की सभा से हमारे वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास सॉलिड वोट बैंक है और हम अपनो वोटरों से संपर्क साध रहे हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *