नॉर्थ कोरिया ने जीता 2019 इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब, फाइनल में ताजिकिस्तान को हराया

नई दिल्ली
पाक ह्योन के गोल के दम पर उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को फाइनल में ताजिकिस्तान को 1-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

कोरियाई टीम के लिए स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे ह्योन ने मैच के 71वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। मेजबान भारत (विश्व रैंकिंग में 101) और सीरिया (85) के बाहर होने के बाद फाइनल में टूर्नामेंट की सबसे कम रैंकिंग वाली टीम उत्तर कोरिया (122) ताजिकिस्तान (120) पर भारी पड़ी।

उत्तर कोरिया मैच के 20वें मिनट में ही बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया था लेकिन जोंग ग्वान के प्रयास सफल नहीं हुआ। उत्तर कोरियाई टीम ने इससे पहले लीग चरण में भी ताजिकिस्तान को इसी अंतर से हराया था। चैम्पियन टीम को 50 हजार डालर जबकि उपविजेता को 25 हजार डालर की पुरस्कार राशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *