न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, विलियमसन आउट

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला जा रहा है. भारत अगर इस मुकाबले को जीत लेता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई वनडे सीरीज में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवाई थी.
  12 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 50/212 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन पर 2 विकेट है. केन विलियमसन (24 रन) और रॉस टेलर (6 रन) क्रीज पर हैं.   7वें ओवर में मार्टिन गप्टिल आउट6.1 ओवर: आउट! मार्टिन गप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया. गप्टिल 13 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 26/2. 5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 22/15 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 22 रन पर 1 विकेट है. केन विलियमसन (2 रन) और मार्टिन गप्टिल (13 रन) क्रीज पर हैं.  दूसरे ही ओवर में कॉलिन मुनरो आउट1.6 ओवर: आउट! कॉलिन मुनरो को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया. मुनरो 7 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 10/1.  न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजीतीसरे वनडे में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है. प्रतिबंध के बाद लौट रहे हार्दिक पंड्या की अंतिम एकादश में वापसी हुई है. विजय शंकर को बाहर जाना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है. कोलिन डी ग्रैंडहोम के स्थान पर मिशेल सेंटनर को टीम में शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *