सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में देंगे दस्तक

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में 2 जून को लॉन्च होंगे। फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर्स से इस जानकारी का खुलासा हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने यह भी पुष्टि कर दी है कि सैमसंग के इन दोनों नए हैंडसेट्स को लॉन्च के तुरंत बाद बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम11 को गैलेक्सी एम10एस के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर मार्च में लॉन्च किया गया था। वहीं गैलेक्सी एम01 कंपनी का नया एंट्री-लेवल हैंडसेट होगा। फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर्स से गैलेक्सी एम01 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है।
फ्लिपकार्ट ने अपनी मोबाइल साइट के जरिए सैमसंग गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम01 के टीजर्स जारी किए हैं। ऐप से दोनों नए मॉडल की लॉन्च तारीख का भी पता चलता है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी।

फ्लिपकार्ट पर पोस्ट किए गए टीजर्स से सैमसंग गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम01 की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं होता। लेकिन इससे पहले आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं गैलेक्सी एम01 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये होने की जानकारी सामने आई थी।

फ्लिपकार्ट के टीजर से सैमसंग गैलेक्सी एम11 की डिस्प्ले व बैटरी लाइफ के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि, यूएआई मार्केट में फोन को लॉन्च किया जा चुका है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स भी पता है। सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच एचडी प्लस (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगी। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम दी जाएगी। ड्यूल सिम सपॉर्ट वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ एक 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस भी दिया जाएगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा।

गैलेक्सी एम11 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स होंगे। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। 15 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी जाएगी।

Samsung Galaxy M01: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने अभी गैलेक्सी एम01 के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट के टीजर से खुलासा होता है कि फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 4000mAh बैटरी भी होगी। पहले आईं रिपोर्ट्स को देखें तो गैलेक्सी एम01 में 5.7 इंच एचडी प्लस (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगी। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *