5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हथियार समेत बंदूक बनाने की मिनी फैक्ट्री बरामद

सुकमा
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पिछले 4-5 दिनों से गांव के आस-पास घूम रहे 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा और सहयोगी जगन्नाथ बरनई को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार समेत बंदूक बनाने की मिनी फैक्ट्री के सामान जब्त किए गए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय माड़वी जोगा (कटेकल्याण एरिया कमेटी मेम्बर) सुकमा के गादीरास का रहने वाला है. पिछले 7-8 सालों से कटेकल्याण कमेटी का सक्रिय सदस्य रहकर कार्य कर रहा था. नक्सली संगठन में रहकर घर में ही भरमार बंदूक बनाता था. इसके साथ ही जगन्नाथ बरनई उड़ीसा के मलकानगिरी का निवासी है. वहां की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर घर में दबिश देकर पकड़ा गया है.

इसके पास से 2 नग भरमार बंदूक, 3 नग भरमार बंदूक लकड़ी का बट, 10 नग भरमार बंदूक का बैरल, 3 नग छोटा हथौड़ी, 1 नग लकड़ी का मुठ लगा, लोहे का धन, 3 नग कनासी, 1 नग प्लास, 1 नग लोहे का सरसी, 2 नग भरमार बंदूक का क्लीनिंग रॉड, 1 नग आरी ब्लेड, 1 नग लोहे का बना हुआ हाथ घुमाव पंखा, 2 नग लोहे का वाईस, 1 नग लोहे का छेद करने वाला लोहे का हिरी बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *