सेकण्ड वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी गौरांशी शर्मा

भोपाल

चीन के ताइपे में 13 से 22 जुलाई, 2019 तक आयोजित सेकण्ड वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षणरत डे-बोर्डिंग बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। गौरांशी बालिका के अंडर-16 वर्ग में प्रतिभा प्रदर्शन करेगी। इस चैंपियनशिप के लिए भोपाल की गौरांशी शर्मा मध्य प्रदेश की एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं।  

मूक बधिर खिलाड़ी गौरांशी ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व अपने मूक बधिर माता-पिता के साथ खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी से उनके निवास पर भेंट की। श्री जीतू पटवारी ने गौरांशी को बधाई देते हुए चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने और देश के लिए मैडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

गौरांशी ने संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन से भी भेंट की। डॉ. थाउसेन ने चैंपियनशिप में गौरांशी के चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दी। गौरांशी दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी।

दिल्ली में गत माह भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित ट्रायल में भारत के टॉप आठ खिलाड़ियों को बुलाया गया था। इनमें से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें गौरांशी भी शामिल है। आशा निकेतन स्कूल में अध्ययनरत बारह वर्षीय गौरांशी शर्मा विगत 3 वर्षों से टी.टी. नगर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रशिक्षक सुश्री रश्मि मालवीय से खेल की बारीकियां सीख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *