सेंसेक्स 71 अंक, निफ्टी 35 अंक मजबूत

मुंबई
 देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने तथा व्यापार घाटा कम होने से बाजार में तेजी रही।    बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 38,369.59 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचा। हालांकि, निवेशकों द्वारा लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटने से सेंसेक्स 37,952.10 अंक के नकारात्मक दायरे में आया। अंत में सेंसेक्स 70.75 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,095.07 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.35 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,462.20 अंक पर बंद हुआ।

 कारोबार के दौरान इसने 11,530.15 अंक का उच्चस्तर तथा 11,412.50 अंक का निचला स्तर छुआ। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि व्यापार घाटा कम होने तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में निर्यात 2.44 प्रतिशत बढ़ा। माह के दौरान सोने और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात में गिरावट आई। इससे देश का व्यापार घाटा कम होकर 9.6 अरब डॉलर पर आ गया। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 4,323.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,130.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *