सेंसेक्स 69 अंक गिरा और निफ्टी 11086 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 69.02 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरकर 37,298.73 पर और निफ्टी 19.40 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 11,085.95 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 92 अंक गिरकर 28034 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया और SGX NIFTY में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बॉन्ड मार्केट से मंदी के संकेत से कल US मार्केट कमजोर बंद हुए थे लेकिन गोल्ड कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। US मार्केट कल कमजोर बंद हुए। बॉन्ड मार्केट से मंदी की आशंका बढ़ने से दबाव बना है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 120 अंक फिसलकर बंद हुआ था। कल के कारोबार में नैस्डैक और S&P 500 भी फिसले थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *