शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 108 और निफ्टी 30 अंक बढ़कर खुला

  मुंबई
 आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 108.50 अंक यानि 0.30  प्रतिशत  36,725.31 पर खुला और निफ्टी 30.75 अंक अंक यानि 0.28 बढ़कर 10,965.10  पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी रही। इसका कारण मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू होने के साथ ही निवेशकों का सतर्क रुख अपनाना है।   कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा।  तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान सीमित दायरे में रहा और अंत में यह 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,616.81 अंक पर बंद हुआ।   

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,934.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हीरो मोटो कार्प, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, मारुति तथा  मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा सर्वाधिक लाभ में रहे। इन कंपनियों के शेयर 2.66 प्रतिशत तक मजबूत हुए।  वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, सन फार्मा, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.63 प्रतिशत तक की गिरावट रही।   कारोबारियों के अनुसार निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा का इंतजार है, इससे पहले वे सतर्क रुख अपना रहे हैं।  आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की। ऐसी संभावना है कि वह महंगाई दर के नीचे रहने को देखते हुए तटस्थ रुख अपना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *