साप्ताहिक समीक्षाः मांग बढ़ने से 310 रुपए उछला, चांदी भी 180 रुपए चमकी

 
नई दिल्ली
वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दाम में आए जबरदस्त उछाल के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी और सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से चांदी भी 180 रुपए चमककर 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच जारी विवाद, मेक्सिको के सभी उत्पादों पर पांच प्रतिशत का टैरिफ शुल्क लगाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती करने की संभावना बढ़ने से बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा रहा। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 20.65 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,3,05.350 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.90 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,310.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *