सात विधानसभा से होकर गुजरेगी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

सात विधानसभा से होकर गुजरेगी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

भाजपा के अठारह वर्षों के कुशासन, पचास प्रतिशत कमीशन राज, भ्रष्टाचार व जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कांग्रेस के द्वारा निकाली गई जन आक्रोश यात्रा का छिन्दवाड़ा में भी आगमन होने जा रहा है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित मार्ग में आने वाले नगर, कस्बों, मंजरे व टोलों से होते हुये यह आक्रोश रैली गुजरेगी। यात्रा में शामिल यात्रीगण प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों से आमजन को अवगत कराने के साथ ही श्री कमलनाथ जी की पंद्रह माह की सरकार की उपलब्धियां भी आमजन तक पहुंचायेंगे।
जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी आनंद बक्षी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी व सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य प्रदेश स्तरीय व जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में यात्रा में सम्मिलित होंगे। दिनांक 21 सितम्बर को आक्रोश रैली बैतूल जिले के मुलताई विकासखण्ड से छिन्दवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी जो आगामी 6 दिवस जिले में अपने पूर्व निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करते हुये दिनांक 26 सितम्बर की देर शाम नर्मदापुरम संभाग में प्रवेश करेगी।
जिला प्रभारी आनंद बक्षी ने बताया कि दिनांक 21 सितम्बर को सांय 5.30 बजे यात्रा का जिले की सीमा में आगमन होगा, यहां जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण यात्रा का स्वागत करेंगे। सांय 6 बजे पांढुर्ना विधानसभा के मैनीखापा, लावाघोघरी, मोरडोंगरी होते हुये रात्रि 8 बजे उमरेठ पहुंचेगी जहां आमसभा का आयोजन किया गया है। उमरेठ से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे परासिया आगमन व विश्राम होगा।
दिनांक 22 सितम्बर दिन शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे परासिया में आयोजित आमसभा को कमलनाथ व नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारीगण सम्बोधित करेंगे, तदोपरांत यात्रा दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। ग्राम सतनूर, गांगीवाड़ा, परतला, लोनिया करबल, षष्टीमाता मंदिर, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक से होते हुये दोपहर 2.00 बजे स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन पहुंचेगी, यहां प्रेस वार्ता के पश्चात चंदनगांव, लिंगा होते हुये दोपहर 3.30 बजे उमरानाला पहुंचने पर आमसभा होगी। रामाकोना होते हुये सांय 6 बजे यात्रा का सौंसर में स्वागत होगा तत्पश्चात प्रेस से चर्चा कर यात्रीगण रात्रि विश्राम करेंगे।
दिनांक 23 सितम्बर को प्रात: 10 बजे सौंसर से यात्रा प्रारंभ होगी, 11.15 बजे चौरई विधानसभा के ग्राम बिछुआ में आमसभा होगी। बिछुआ से प्रस्थान कर खमरा होते हुये, दोपहर 2.15 बजे चांद पहुंचेगी जहां आमसभा के पश्चात यात्रा चौरई पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 24 सितम्बर को प्रात: 10 बजे चौरई से प्रस्थान कर ग्राम फुलारा सिवनी जिले में प्रवेश करेगी। दिनांक 25 सितम्बर को आदेगांव सिवनी से गौहरपानी के उपरांत रात्रि 7 बजे छिन्दवाड़ा जिले के हर्रई में यात्रा का स्वागत व रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 26 सितम्बर को प्रात: 11 बजे हर्रई में आमसभा के उपरांत यात्रा हर्रई से प्रस्थान कर बटकाखापा, आंचलकुंड होते हुये छिन्दी में आमसभा के पश्चात पांडुपिपरिया, तामिया, देलाखारी व झिरपा होते हुये यात्रा नर्मदापुरम संभाग के पिपरिया में प्रवेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *