सस्ते हुए 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y15 और Vivo Y17 , जानें क्या है नई कीमत

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो के दो स्मार्टफोन वीवो Y15 और वीवो Y17 की कीमत में कटौती की गई है। दोनों स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। Vivo Y15 भारत में मई में लॉन्च किया गया था। वहीं वीवो Y17 अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। वीवो वाई 15 की असल कीमत 13,990 रुपये है। वहीं वाई 17 को 17,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है।

नई कीमत

1000 रुपये की कटौती के बाद वीवो वाई 15 अब 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर खरीदा जा सकता है। वहीं बात करें Y17 की तो यह फोन अब 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इससे पहले भी इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की जा चुकी है।

वीवो Y15 के फीचर्स

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 720×1544 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की अगर बात की जाए तो इस फोन में 13+8+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है।

फोन में 5000mAH की बैटरी मौजूद है। हालांकि यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं करती है। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इस फोन की टक्कर शाओमी, रियलमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रैंड्स से होगी।

वीवो Y17 के फीचर्स

वीवो Y17 में 6.35 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 89% है। फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके AI सुपर वाइड-एंगल कैमरे से यूजर्स 120 डिग्री वाइड फोटो ले सकेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके AI फेस ब्यूटी फीचर के जरिए सेल्फी की क्वॉलिटी को बेहतर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *