उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28, 29 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28, 29 फरवरी को आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन क्षेत्रों को छोड़कर पूरी दिल्ली में दो मार्च से कक्षा 10 वीं, 12 वीं के परीक्षा कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं की गई है। यहां परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के मुताबिक होंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले सीबीएसई ने गुरुवार को होने वाली 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तर पूर्व दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी थी। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तिथि जल्द अधिसूचित की जाएगी। 

इसके अलावा सीबीएसई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में परीक्षा में नहीं बैठ पाए छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा।  इसके लिए बोर्ड ने शहर में मौजूदा स्थिति के कारण परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों की विस्तृत जानकारी मांगी है।
 
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ''बोर्ड ने स्कूल के प्रधानाचार्यों से 10वीं और 12वीं के ऐसे सभी छात्रों की जानकारी सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने को कहा है जो दिल्ली में खराब हालत के चलते अब तक परीक्षा में नहीं बैठ पाए हैं।
 

उन्होंने कहा कि छात्रों का तनाव कम करने के लिए बोर्ड इन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा। आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *