शाओमी लाएगा Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन्स, लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशंस

शाओमी ने अपनी 'CC' स्मार्टफोन सीरीज हाल ही में अनाउंस की है और कंपनी इसमें युवाओं पर फोकस डिवाइस लाने का मन बना रही है। इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन्स Mi CC9 और Mi CC9e हो सकते हैं और अब इन डिवाइसेज से जुड़े लीक्स सामने आए हैं। लेटेस्ट लीक्स में दोनों ही डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है और CC9 स्मार्टफोन की एक लाइव फोटो भी ऑनलाइन शेयर की जा रही है, जिसमें डिवाइस का ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले नजर आ रहा है। लीक्ड स्पेसिफिकेशंस की मानें तो दोनों ही फोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्वीट में Mi CC9 और Mi CC9e के कई वेरियंट्स की कीमत बताई है, जिससे साफ है कि ये डिवाइस कई वेरियंट्स के साथ लॉन्च होंगे। Mi CC9 के 6 जीबी+ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) हो सकती है, वहीं 8 जीबी+ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) हो सकती है। इसी डिवाइस का 8 जीबी+ 256 जीबी वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। बात करें Mi CC9e की तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,100 रुपये) हो सकती है। डिवाइस के 6 जीबी+ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 8 जीबी+ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (करीब 22,200 रुपये) हो सकती है।

Mi CC9 स्मार्टफोन की एक लाइव फोटो भी चाइनीज सोशल साइट Weibo पर शेयर की गई है। फोटो में फोन का सामने का हिस्सा नजर आ रहा है और यह फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले पर कोई नॉच या पंचहोल नहीं है, साथ ही इसके नीचे के हिस्से पर बैजल्स भी न के बराबर है। माना जा रहा है कि यह फोन मोटराइज़्ड पॉप-अप कैमरा सेटअप या फिर नई अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा टेक्नॉलजी के साथ आ सकता है। शाओमी बीते दिनों इस कैमरा टेक्नॉलजी के बारे में जिक्र भी कर रहा था लेकिन कैमरा सेटअप से जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

Mi CC9 के लीक्ड स्पेसिफिकेशंस
टिप्स्टर ने इस डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। सामने आया है कि Mi CC9 में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340) AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलेगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। बात कैमरा सेटअप की करें तो रियर पैनल पर 48 एमपी का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, 16 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और 12 एमपी का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 एमपी का कैमरा इस डिवाइस में मिल सकता है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है।

Mi CC9e के लीक्ड स्पेसिफिकेशंस
Mi CC9e स्मार्टफोन में 5.97 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2340) AMOLED डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 48 एमपी का Sony IMX583 प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और 5 एमपी का तीसरा सेंसर मिल सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 3500mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिल सकती है। कहा जा रहा है कि डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशंस Mi CC9 जैसे ही होंगे और इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *