सम्मान करने से बढ़ता है मनोबल, इसलिए सबका सम्मान करें- पुलिस अधीक्षक

श्योपुर
जो व्यक्ति अच्छा कार्य करतें है और उसके बदले उनका सम्मान किया जाए तो इससे न सिर्फ  उनका मन अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित होगा, बल्कि सम्मान करने से उनका मनोबल भी बढ़ेगा। इसलिए अच्छे कार्य करने वाले हर व्यक्ति का हमें सम्मान करना चाहिए। यह बात पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में श्रीकृष्ण सेवा समिति के बैनर तले आयोजित पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के रूप में एसपी पीएल कुर्वे, श्रीकृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष कमल अग्रवाल मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के भीतर बैंककर्मियों की मिली-भगत से हुई करोड़ों रूपये की चोरी के मामले को चंद दिनों में ही पुलिस द्वारा बारिकी से पड़ताल कर मामले का पर्दाफाश करने को लेकर रखा गया। इस कार्य में सूझबूझ के साथ मामले का खुलासा करने वाले पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, एएसपी पीएल कुर्वे सहित पुलिस टीम के 21 पुलिसकर्मियों का श्रीकृष्ण सेवा समिति द्वारा शॉल.श्रीफल देकर आत्मीय सम्मान किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि बैंक में हुई चोरी की घटना के बाद जब पुलिस को पड़ताल करने में कुछ समय लगा तो इसी बीच लोगों ने पुलिस को गलत नजरिये से देखाए चूंकि यह केस बहुत ही पेंचिदा था, इसलिए इसकी तह तक जाने और मुख्य आरोपियों की पहचान में पुलिस को समय लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को गलत नजरिये से न देखते हुए उनका सहयोग करना चाहिए। बैंक चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी गलत कार्य करता है, वह चाहे कितना भी शातिर होए बच नहीं पाता है। आप सब यहां शहर के प्रबुद्ध नागरिक हैं।  इसलिए मेरा यही सुझाव है कि कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को फं साने जैसा कार्य जीवन में न करें। साथ ही सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें।

कार्यक्रम में समाजसेवी कैलाश पाराशर, आदित्य चौहान, अरूण ओसवाल, महावीर गुप्ता, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदन गर्ग, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष केएन पाराशर, अनिल गोयलए राजीव गुप्ता, एड. गजेन्द्र जैन, एड.सुरेशचद जैन, अनिल गर्ग, गोविंद तिवारी, रामअवतार गर्ग, सत्यनारायण मित्तल, युनिस दाउदी, शशांक भूषण, अभिषेक खण्डेलवाल आदि समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहे। इसके अलावा आयोजन समिति के सदस्य नित्यानंद मंगल, गिरधरगोपाल गर्ग, पवन बंसल, विवेक गुप्ता, गगन, बंटी शिवहरे, सुरेश सिंहल, हेमंत जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *