CM कमलनाथ का भांजा रतुल पूरी गिरफ्तार, 354 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप

भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और और मोजर बेयर कंपनी के पूर्व निदेशक रतुल पूरी पर आखिरकार शिकंजा कस गया है।  पुरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। मोयर बेयर कंपनी के 354 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में पुरी पर कार्रवाई हुई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने रतुल पुरी और 4 अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया था।सीबीआई ने ये एफआईआर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में दर्ज की थी। अब आज पुरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल, 354 करोड़ के घोटाले का ये मामला मोजरबेयर कंपनी का है। आरोप है कि मोजरबेयर के डारेक्टर रहते हुए रतुल पुरी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ ये धोखाधड़ी की थी इस घोटले में रतुल पुरी के साथ कंपनी के चार और डायरेक्टर भी शामिल थे। इसमें कंपनी के डारेक्टर दीपक पुरी नीता पुरी, संजय जैन और विनीत शर्मा पर भी सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। FIR दर्ज करने से पहले सीबीआई ने बैंक घोटाले से जुड़े मोजरबेयर कंपनी के सभी डारेक्टरों के घरों पर छापेमारी भी की थी। कुल छह जगहों पर सीबीआई ने रेड की थी जिसके बाद रतुल पुरी और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।रतुल पुरी ने 2012 में मोजर बेयर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनके पिता दीपक पुरी और मां नीता पुरी अभी भी कंपनी के बोर्ड में बने हुए हैं। सीबीआई ने दीपक, नीता के अलावा मोजर बेयर से संबंधित संजय जैन और विनीत शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। सभी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई भी की गई थी।

वही रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांच के घेरे में हैं। रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत की रकम लेने के लिए किया गया। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

गौरतलब है कि बताते चले कि 17 अगस्त को बैंक के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. रतुलपुरी पहले ही अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। यह केस 17 अगस्त को सीबीआई ने दर्ज किया था। इसी पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है, इसी नए मामले में ईडी ने अरेस्ट कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *