बाघ ने किया बाघिन का शिकार, मारकर खा गया

भोपाल
मध्य प्रदेश के कान्हा नैशनल पार्क में वन्य जीवन का एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस अभयारण्य में एक बाघ वयस्क बाघिन को ही मारकर खा गया। वन अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है। वह इसे जंगल में अधिकार की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। एमपी के मांडला जिले के पास स्थित कान्हा पार्क बाघों के लिए देशभर में मशहूर है।

कान्हा के फील्ड डायरेक्टर के कृष्णमूर्ति ने बताया, 'जो जानवर मारा गया है वह एक बाघिन लग रही है, जबकि उसे मारकर खाने वाला जानवर बाघ है।' कान्हा नैशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी है इसलिए यहां बाघों की संख्या अधिक है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय अधिकार की लड़ाई का परिणाम हो सकती है। शनिवार को मुंडीदादर में एक पट्रोलिंग टीम को बाघिन का शव मिला, जो क्षत-विक्षत हालत में था और आधे अंग गायब थे। कृष्णमूर्ति कहते हैं, 'यह काफी अजीब मामला है। जिस क्षेत्र में अन्य शिकार के उचित अवसर मौजूद हैं, वहां एक बाघ द्वारा बाघिन को इस तरह मारकर खाने की घटना शायद ही कभी देखने को मिली हो।'

विशेषज्ञों के मुताबिक, शिकार करने वाले बाघ ने अपनी भूख मिटाने के लिए बाघिन का शिकार नहीं किया। एक एक्सपर्ट के मुताबिक, 'यह एक क्षेत्रीय लड़ाई का मामला है।' उन्होंने कहा कि कान्हा में बाघों की अच्छी-खासी तादाद है, इसलिए आपस की लड़ाई मुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *