शिया नेता की अपील, इस बार ईद पर न दें कुर्बानी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के शिया नेता ने आगामी 12 अगस्त को पड़ने वाले ईद-अल-अदहा को कुर्बानी न करने की मुसलमानों से अपील की है। युनाइटेड शिया मूवमेंट के जनरल सेक्रेट्री केएच नकवी ने कहा है कि 12 अगस्त को सोमवार के दिन मुसलमान समुदाय का त्योहार ईद-उल-अदहा मनाया जाएगा और इसी दिन सावन महीने का आखिरी सोमवार है।

नकवी ने आगे कहा कि सावन महीने का आखिरी सोमवार होने के नाते इस दिन बहुत सारे लोग मंदिर जाते हैं। ऐसे में हमने अपील की है कि लोग 12 अगस्त को जानवरों की कुर्बानी न दें और इस दिन केवल नमाज पढ़ें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी अगले दिन भी दी जा सकती है।

बता दें कि सनातन परंपरा के मुताबिक सावन महीने के सोमवार का काफी धार्मिक महत्व होता है और इस साल 12 अगस्त को सावन महीने का आखिरी सोमवार होने के साथ ईद-उल-अजहा भी है। ऐसे में शिया नेता ने इस दिन कुरबानी न देने की अपील की है क्योंकि बहुत से लोग इन दिनों मंदिरों में शंकर भगवान को जल चढ़ाने के लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *