अनुपम खेर- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो चुका है

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में रविवार-सोमवार की रात तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच लोगों के मन में आशंकाएं और बढ़ गई हैं। देर रात प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू होने के अलावा स्कूलों-कॉलेजों के बंद होने की अडवाइजरी राज्य प्रशासन की ओर से जारी की गई। वहीं, प्रदेश के प्रमुख नेताओं महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर लिया गया। इसे लेकर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने देर रात ट्वीट कर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो चुका है।
रात एक बजे किया ट्वीट

खेर ने मामले को लेकर रात तकरीबन 1 बजे ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में महज एक सेंटेंस में अपनी बात रखी और लिखा कि कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि खेर कश्मीरी पंडित हैं और समय-समय पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में खुलकर सामने आते हैं। अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर बीजेपी से सांसद भी हैं। घाटी की समस्याओं को लेकर खेर कई बार अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं।

धारा 370 को बताया था कश्मीर समस्या की जड़
हाल ही में फिल्म अभिनेता ने कथित तौर पर कश्मीर समस्याओं की जड़ आर्टिकल 370 को बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटा दिया जाए तो वहां की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बता दें कि धारा 370 कश्मीर को भारत में विशेष राज्य का दर्जा देता है। बीते दिनों से घाटी के घटनाक्रमों से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार धारा 370 या आर्टिकल 35ए को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *