शिखर धवन पहले मैच में ‘फेल’, दिल्ली का जीत से आगाज

वडोदरा 
आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हुए और दिल्ली को विजय हजारे वनडे टूर्नमेंट में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिला जहां उसने बड़ौदा को 10 रन से हराया। बारिश के चलते 38-38 ओवर के इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन पर थीं, लेकिन वह सात रन बनाकर आउट हो गए। सबसे ज्यादा 27 रन का योगदान नीतीश राणा ने किया।

आखिरी T-20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था 
33 वर्षीय धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच खेले थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी20 में 36 रन और बेंगलुरु टी20 मैच में 40 रन की पारी खेली थी। 

क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके 
क्रुणाल पंड्या (4/34) ने दिल्ली को दो गेंद रहते 148 रन पर समेट दिया। हालांकि, नवदीप सैनी ने तीन और कुलवंत खेजरौलिया और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लेकर बड़ौदा को भी 33.2 ओवर में 128 रन पर आउट कर टीम को सनसनीखेज जीत दिला दी। 

आज होंगे ये मुकाबले 
विजय हजारे ट्रोफी में आज (शनिवार) का मुकाबला दिल्ली और महाराष्ट्र, हरियाणा और बड़ौदा और मुंबई और आंध्र प्रदेश के बीच होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *