शाओमी के स्मार्टफोन्स को मिलना शुरू हुआ Android 10

Google ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 को हाल ही में रिलीज किया है। शुरुआत में कंपनी इसे केवल पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज को उपलब्ध करा रही थी, लेकिन अब इसे दूसरी कंपनियों के भी स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। गूगल के अलावा Essential Phones और Xiaomi K20 व K20 Pro को इसका स्टेबल बिल्ड मिल चुका है। वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लिए ऐंड्रॉयड 10 अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। वहीं, शाओमी के कुछ और स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जिन्हें ऑनलाइन सोर्स कोड के जरिए कस्टमाइज्ड ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

शाओमी के इन फोन्स को मिल रहा ऐंड्रॉयड 10

नए ऐंड्रॉयड 10 का सोर्स कोड AOSP पर मौजूद है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हो रहा है कि ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कस्टम ROM अब इंटरनेट पर दिखने लगे हैं। इस बारे में ताजा जानकारी यह है कि शाओमी ने कुछ स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड बेस्ड कस्टम ROM रिलीज कर दिए गए हैं। जिन स्मार्टफोन्स के लिए के रिलीज हुए हैं उनमें Poco F1, Mi 6, Mi 8 और Redmi Note 5 शामिल हैं।

कुछ फीचर्स की है कमी

पोको F1 को Potato Open Sauce Project के जरिए अनऑफिशल ऐंड्रॉयड 10 मिल गया है। यह ROM अभी स्टेबल नहीं है जिसके कारण डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर के ना काम करने के साथ ही कुछ और दिक्कतें भी आ रही है। इसमें कुछ फीचर्स की भी कमी है, लेकिन ऑफिशनल रोलआउट से पहले मिलने के कारण इन कमियों को नजरअंदाज किया जा सकता है।

रेडमी नोट 5 के लिए ऐल्फा मार्क्ड

रेडमी नोट 5 के लिए भी यही ROM रिलीज हुआ है। रेडमी नोट 5 के लिए रिलीज हुआ यह ROM को ऐल्फा मार्क्ड किया गया है। इसीलिए बेस्ट यही होगा कि आप इस अपडेट को तब ही यूज करें जब आपको इसके बारे में अच्छे से पता हो। इसमें भी आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ थर्मल इंजन के जुड़ी कुछ दिक्कत आ सकती है।

Mi 8 को मिल रहा Pixel 3 के जरिए ROM

शाओमी Mi 6 की बात करें तो इस LineageOS 17 बिल्ड के जरिए ऐंड्रॉयड 10 दिया जा रहा है। इस अपडेट के बाद Mi 6 में केवल ब्लूटूथ प्लेबैक में थोड़ी दिक्कत आ रही है। Mi 8 की जहां तक बात है तो इसे Pixel 3 ROM के जरिए ऐंड्रॉयड 10 मिल रहा है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल कैमरा में थोड़ी परेशानी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *