ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च हुई Realme Smart TV, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

 

Realme ने सोमवार को आखिरकार अपनी रियलमी स्मार्ट टीवी से पर्दा उठा दिया। रियलमी स्मार्ट टीवी के अलावा सोमवार को एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने 3 और प्रोडक्ट्स रियलमी बड्स एयर नियो, रियलमी वॉच और रियलमी पावरबैंक 2 भी लॉन्च किए। रियलमी स्मार्ट टीवी के तहत कंपनी ने 43 इंच फुल एचडी और 32 इंच एचडी रेडी मॉडल्स लॉन्च पेश किए हैं।
बात करें खूबियों की तो इन दोनों टीवी में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन फीचर है जिससे ओवरऑल पिक्चर क्वालिटी बेहतर होती है। इसके अलावा इससे ब्राइटनेस, कलर, कंट्रास्ट भी सुधरने का दावा किया गया है। रियलमी स्मार्ट टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं। इनकी मोटाई 8.7 मिलमीटर है और इनमें एज-टू-एज पैनल कवर लेयर है ताकि यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो सके।

कीमत
रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच स्क्रीन वाले एचडी रेडी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 43 इंच फुल एचडी मॉडल को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों हैंडसेट्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमीडॉटकॉम पर 2 जून से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 43 इंच मॉडल में 43 इंच (1920 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी डिस्प्ले और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, एचडीआर 10 दिए गए हैं। वहीं 32 इंच वाले मॉडल में 32 इंच (1366 × 768 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178-डिग्री है।

दोनों टीवी में स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम और एनर्जी सेविंग जैसे 7 डिस्प्ले मोड दिए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए53 मीडियाटेक प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-470 एमपी3 जीपीयू है। रैम 1 जीबी जबकि स्टोरेज 8 जीबी दी गई है।

रियलमी के इन स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन के साथ ऐंड्रॉयड टीवी 9.0, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम विडियो और लाइव चैनल जैसे ऐप्स मिलते हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी, ईदरनेट सपोर्ट दिए गए हैं। इन टीवी में साउंड के लिए 12 वाट के 2 स्पीकर्स हैं। डॉल्बी ऑडियो MS12B भी साउंड को बेहतरीन करने के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *