40000 रुपये में कम के बेस्ट ऐंड्रॉयड और स्मार्ट टीवी

आज से कुछ साल पहले स्मार्ट और ऐंड्रॉयड टीवी काफी महंगे होते थे। आम यूजर्स इन टीवी को खरीदने के बारे में सोचते तो थे, लेकिन इनकी ज्यादा कीमत को देखकर उन्हें दूसरे एलईडी टीवी का चुनाव करना पड़ता था। हालांकि अब ऐसा नहीं है। Xiaomi, Vu, Thompson जैसे ब्रैंड्स के आने के बाद से अब इन टीवी को खरीदना अब पहले के मुकाबले थोड़ा आसान हो गया है। अगर आप भी कोई ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में जो 40,000 रुपये से कम की कीमत में आते हैं।

Mi TV 4X Pro 55
39,999 रुपये की कीमत में आने वाला शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 4K UHD डिस्प्ले के साथ आता है। 55 इंच वाला यह टीवी HDR10 फीचर से लैस है। टीवी में 2जीबी रैम के साथ 8जीबी की स्टोरेज दी गई है और यह ऐंड्रॉयड बेस्ड PatchWall UI पर काम करता है।

Mi LED TV 4A Pro 49
शाओमी का 49 इंच की स्क्रीन की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। टीवी में 2जीबी रैम के साथ 8जीबी की स्टोरेज दी गई है। 29,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल वॉइस सर्च जैसे फीचर दिए गए हैं। टीवी में मौजूद DTS-HD ऑडियो और 20 वॉट के स्पीकर्स इसके साउंड क्वॉलिटी को जबरदस्त बनाते हैं।

Vu Premium Android 4K TV 50-inch
Vu का यह टीवी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन और 4K एलईडी डिस्प्ले से लैस है। टीवी में 24वॉट का साउंड आउटपुट मौजूद है और यह डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। टीवी में 1.75जीबी रैम के साथ 16जीबी की स्टोरेज दी गई है। क्वॉड कोर चिपसेट और ऑफिशल ऐंड्रॉयड टीवी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस टीवी की कीमत 36,999 रुपये है।

Thomson UD9 55-inch 4K LED TV
थॉमसन का यह स्मार्ट टीवी 4K रेजॉलूशन और 20वॉट के स्पीकर्स के साथ आता है। टीवी में 1जीबी रैम और 8जीबी की स्टोरेज दी गई है। टीवी का ऐंड्रॉयड बेस्ड ओएस कई पॉप्युलर ऐप्स को सपॉर्ट करता है। इस टीवी की कीमत 37,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *