BPSC 65th PT Prelims result 2020: आज इस समय आ सकता है बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट

 नई दिल्ली 
BPSC 65th PT Result 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज 65वें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। आयोग की ओर से 421 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार, पद से 10 गुना रिजल्ट मुख्य परीक्षा के लिए घोषित हो सकता है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लगभग साढ़े चार रिजल्ट दिया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। शुक्रवार की बैठक के बाद रिजल्ट आ सकता है। बीपीएससी कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की जानकारी दी गई थी। सभी उम्मीदवार जो BPSC Prelims Exam 2019-20 में उपस्थित हुए थे, वे BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC PT Result 2019 जांच कर पाएंगे।

बताया जाता है कि बीपीएससी बोर्ड की बैठक गुरुवार की शाम में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अब पीटी का रिजल्‍ट शुक्रवार को आएगा। शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 65वीं के रिजल्ट की जांच पूरी होने की जानकारी दी गई। इसके बाद रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा।

यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। इसमें करीब 4 लाख युवा बैठे थे। इसके बाद 17 फरवरी, 2020 को बीपीएससी 65वीं का री-एग्जाम भी जारी आयोजित हुआ जिसकी आंसर-की 20 फरवरी को जारी कर दी गई। 20 फरवरी को बीपीएससी ने 2020 की भर्ती परीक्षाओं का एक संभावित कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक बीपीएससी 65वीं का रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आएगा। इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *