UP: दिवाली पर रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन भत्ता

 लखनऊ 
दीवाली के दौरान ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टरों को विशेष प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। इस संबंध में प्रबंध निदेशक ने गुरुवार को प्रोत्साहन धनराशि को मंजूरी दे दी है। संविदा व नियमित ड्राइवर-कंडक्टरों को दस दिनों तक प्रतिदिन चार सौ रुपये मिलेगा। इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अलग-अलग प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।

परिवहन निगम के एमडी डॉ. राज शेखर ने बताया कि दीवाली पर्व के दौरान 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रोत्साहन धनराशि को मंजूरी दी है। जिमसें डिपो के सेवा प्रबंधक से लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक, एआरएम, चालक-परिचालक व कार्यशाला के कर्मी शामिल होंगे। पूर्व में जो प्रोत्साहन धनराशि दी जा रही थी उसमें बढ़ोत्तरी करके लागू किया गया है। प्रदेश में तीन बेहतरीन यात्री सुविधा देने वाले डिपो के तीन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

इन-इन कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन धनराशि

चालक-परिचालक नौ दिनों की ड्यूटी पर 3,150 व दस दिनों की ड्यूटी पर चार हजार मिलेगा।
तय किलोमीटर से अधिक बस संचालन पर प्रति किलोमीटर 55 पैसे अतिरिक्त दिया जाएगा।
कार्यशाला कर्मियों को नौ दिन की ड्यूटी पर एक हजार व दस दिन की ड्यूटी पर 1200 मिलेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक दस हजार रुपये तक अपने कर्मियों को बेहतर काम के बदले इनाम दे सकेंगे।
बस अड्डे पर तैनात कर्मियों और पर्यवेक्षकों के लिए पांच हजार रुपये स्वीकृत किए गए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *