वॉट्सऐप में नया फीचर ग्रुप कॉलिंग जल्द

दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक बड़ी कमी को दूर करने जा रहा है। वॉट्सऐप में Group Calling से जुड़ा एक नया फीचर आने वाला है। दरअसल कंपनी ने पिछले साल अगस्त में ग्रुप वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया था। हालांकि इस फीचर का प्रोसेस थोड़ा जटिल था। कंपनी ने इसे आसान बनाने का फैसला कर लिया है।

अब वॉट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग के लिए अलग से एक कॉल बटन दिया जाएगा। यह फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स को जल्द आने वाले अपडेट में मिल सकता है। ग्रुप कॉलिंग बटन का यह फीचर ऐपल आईफोन यूजर्स को पहले ही मिल चुका है। नया ग्रुप कॉल बटन वॉट्सऐप में पहले से दिए गए कॉलिंग बटन की तरह ही काम करेगा। अलग बात यह होगी कि इस बटन से आप एक बार में एक से ज्यादा लोगों को कॉल कर पाएंगे।

इसके अलावा ऐंड्रॉयड ऐप के नए अपडेट में GIF से जुड़े बग को भी ठीक किया जाएगा। फिलहाल वॉट्सऐप से GIF भेजने के दौरान कई बार दिक्कत होती है। वॉट्सऐप के इस नए वर्जन v2.19.9 की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo ने लीक की थी।

अभी ऐसे होती है वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग
पहले किसी एक कॉन्टैक्ट को वॉइस या विडियो कॉल लगाएं।
कॉल रिसीव हो जाने के बाद ऊपर दाईं तरफ 'Add Person' बटन दिखाई देगा।
इस बटन पर टैप करके एक अन्य कॉन्टैक्ट को ऐड कर लें।
इसी प्रकार एक-एक करके नए कॉन्टैक्ट जोड़कर ग्रुप कॉलिंग की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *