वनप्लस ने नई इमेज में दिखाया OnePlus 7 Pro का दमदार कैमरा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 14 मई को अपने अगले बड़े लॉन्च इवेंट के लिए तैयार है और इस दिन कंपनी का OnePlus 7 Pro लॉन्च हो रहा है। डिवाइस के लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन को टीज कर रही है और इससे जुड़ी कई डीटेल्स ऑफिशली सामने आ चुके हैं। इस फोन का डिस्प्ले जहां सभी डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर होने की बात सामने आई है, वहीं फोन के ट्रिपल रियर कैमरा के सैम्पल भी कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किए हैं। कंपनी ने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से तीन कैमरा सैम्पल शेयर किए हैं और इनमें फोन के अल्ट्रा वाइड और जूम फंक्शन को दिखाया गया है। बता दें, वनप्लस 7 प्रो 14 मई को ग्लोबली तीन शहरों में एकसाथ लॉन्च होगा।

ट्विटर पर शेयर की गईं तीनों सैम्पल फोटोज समुद्र तट की हैं, जहां एक कौवा पेड़ की सूखी डाल पर बैठा नजर आ रहा है। पहली फोटो में फोन की अल्ट्रा वाइड रेंज को दिखाया गया है, जिसमें पत्थरों के अलावा नीला आसमान भी साफ देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी और तीसरी फोटो में जूम फीचर दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में जहां केवल लकड़ी पर बैठा कौवा सामान्य फ्रेम में दिख रहा है, वहीं तीसरी तस्वीर कौवे का क्लोजअप शॉट है, जिसमें उसके पंख और डीटेल्स अच्छे से देखे जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये तस्वीरें OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप से क्लिक की गई हैं।

 

तस्वीरों के साथ कैप्शन में वनप्लस ने लिखा है, 'Get closer to the action! Shot on OnePlus 7 Pro. OnePlus7Series Launching May 14.' वनप्लस 7 प्रो का लॉन्च इवेंट भारत में बेंगलुरु में होना है। इसके अलावा लंदन और न्यू यॉर्क में भी कंपनी इस फोन से पर्दा उठाएगी। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़े कई डीटेल्स और इसके स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। कंपनी की ओर से कन्फर्म किया गया है कि इस डिवाइस के कैमरा में 3X जूम फंक्शन देखने को मिलेगा। डिवाइस के कैमरा में 0.3 सेकेंड का शटर लैग, ऑटो एचडीआर और बर्स्ट मोड में 20-फ्रेम लिमिट दी गई है।

लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला पहला स्मार्टफोन नहीं होगा, लेकिन वनप्लस पहली बार अपने किसी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 Pro में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। कहा जा रहा है कि यह वनप्लस की ओर से अब तक का सबसे महंगा डिवाइस हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *